सिरसा में चैयरमैन की कुर्सी बची: 22 में से 13 वोट पक्ष में गिरे, खुशी में रोते हुए नजर आऐ
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 06:08 PM (IST)
सिरसा : सिरसा जिले की नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के चेयरमैन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को गिर गया है। यह प्रस्ताव गिरने से चेयरमैन सूरजभान की कुर्सी बच गई। चैयरमैन की कुर्सी बचने के बाद वह मीडिया से बातचीत करते हुए भावुक नजर आए। चैयरमैन सूरजभान ने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को छोड़ इनेलो पार्टी जॉइन की थी।
BDPO कार्यालय नाथूसरी चोपटा में ADC लक्षित सरीन और BDPO सार्थक श्रीवास्तव की अगुवाई में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में समिति के 30 सदस्यों में से 22 सदस्य शामिल हुए। इनमें से 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अध्यक्ष सूरजभान बुमरा के पक्ष में और 9 सदस्य विपक्ष में रहे।
मीडिया से बात करते हुए चैयरमैन सूरजभान ने कहा कि जब से उन्होनें विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़ इनेलो काे जॉइन किया है, तब से उनको अध्यक्ष पद से हटाने की साज़िश की जा रही है।
लेकिन पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन उनके साथ है। उन्होनें कहा कि मुझ पर काफी था दबाव था। प्रशासन द्वारा भी काफी दबाव बनाया गया। यहां तक की आज की मीटिंग को भी कैंसल करवाने की कोशिश की गई।
नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के अध्यक्ष के खिलाफ 11 नवंबर को कई सदस्यों ने DC को अविश्वास प्रस्ताव था। इस पत्र में आरोप लगाया था कि अध्यक्ष की कार्य से संतुष्ट नहीं है। वह नियमों के अनुसार उनकी सहमति के बिना कार्य कर रहा है, जो कि सही नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)