12वीं में अंशुल व आर्यन टॉपर, 10वीं में मान्या ने किया टॉप

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 10:06 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के 12वीं परीक्षा परिणाम को लेकर इस बार जिला में लड़कों ने बाजी मारी। बारहवीं में डीएवी स्कूल सेक्टर-14 के स्टूडेंट अंशुल त्रेहान ने साइंस संकाय में स्कूल ही नहीं बल्कि जिला टॉप किया। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 के स्टूडेंट आर्यन अग्रवाल ने कॉमर्स में जिला टॉप किया है। अंशुल व आर्यन ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं दसवीं के परिणाम में एमिटी स्कूल की मान्या गुप्ता ने जिला में टॉप किया। 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम को लेकर गुड़गांव के स्कूलों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। गुड़गांव में 191 स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटिड हैं। जिनमें 10वीं कक्षा के कुल 17866 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जबकि, 12वीं के 13795 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। सीबीएसई की ओर से दोपहर से पहले ही 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया। वहीं 10वीं कक्षा का परिणाम दोपहर बाद जारी हुआ।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


साइंस में डीएवी का अंशुल जिला टॉपर:
डीएवी स्कूल सेक्टर-14 के स्टूडेंट अंशुल त्रेहान ने साइंस संकाय में स्कूल ही नहीं बल्कि जिला टॉप किया। न्यू कॉलोनी निवासी अंशुल ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए। उन्होंने अंग्रेजी में- 98, फिजिक्स- 99, केमेस्ट्री- 100, मैथ्स - 100, फिजिकल एजुकेशन- 99 अंक हासिल किए। अंशुल का मानना है कि उसकी कामयाबी के पीछे पूरा योगदान उनके पिता विपिन त्रेहन व मां प्रियंका त्रेहन के अलावा स्कूल के टीचर्स का रहा है। वहीं कॉमर्स में सिमरन चोटानी ने 98.8 फीसदी के साथ स्कूल टॉप किया। जबकि ह्यूमैनिटीज में तिया ने 98.8 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। वहीं कॉमर्स संकाय में दृष्टि सेठी ने 98.6 फीसदी, सहज ग्रोवर ने 98.4 फीसदी अंक हासिल किए।

एमिटी के आर्यन अग्रवाल कॉमर्स में जिला टॉपर:
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-46 के स्टूडेंट आर्यन अग्रवाल ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर जिला में टॉप किया। आर्यन ने कॉमर्स में जिला टॉप किया है। उन्होंने अंग्रेजी में- 97, इकोनॉमिक्स- 99, अकाउंट्स- 100, मैथ- 100, बिजनेस स्टडीज- 100 अंक प्राप्त किए। आर्यन ने अपनी कामयाबी का श्रेय पिता शरद अग्रवाल और मां शैफाली को दिया। जिन्होंने उसे समय-समय पर प्रोत्साहित किया। वहीं स्कूल के विधि नरूला, देवेश व नम्रता पसरीचा ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इनके अलावा तनिष्का व अनन्या अग्रवाल ने 98.8 फीसदी अंक हासिल किए। इसी तरह इरा डोगरा ने 98.6 फीसदी व श्रेया दुर्गापाल ने 97.6 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं स्कूल की जया झा ने ह्यूमैनिटीज में स्कूल टॉप करते हुए 98.4 फीसदी अंक हासिल किए।

दसवीं में मान्या ने मारी बाजी:
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की मान्या गुप्ता ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर दसवीं में जिला टॉप किया। मान्या ने अंग्रेजी में 99, संस्कृत- 100, गणित- 100, साइंस - 100, सोशल साइंस - 99 अंक प्राप्त किए। मान्या के पिता तरुण गुप्ता सा टवेयर इंजीनियर हैं। जबकि उसकी मां राशि गुप्ता सीए है।

सीडी इंटरनेशनल स्कूल में प्रवीस पांडे टॉपर:
शहर के सीडी इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा के प्रवीस पांडे ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 25 स्टूडेंट्स ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। स्कूल डायरेक्टर यशपाल यादव व चेयरपर्सन रेखा यादव ने स्टूडेंट्स को बधाई दी। वहीं स्कूल के अनूप कुमार ने 92.8 फीसदी, कुमार सौरभ ने 92.4 फीसदी, सुहानी कश्यप ने 92.2 फीसदी, आकाश चौहान ने 91 व आयशा मिश्रा ने 90 फीसदी अंक हासिल किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static