HBSE 10th Result 2025: हरियाणा के 10वीं बोर्ड में 20 टॉपर, पहले स्थान पर 4 बच्चे, सभी के बराबर नंबर, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 01:29 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें 92.49 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस रिजल्ट में सरकारी स्कूलों से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों का रहा है। इस बार सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों का प्रतिशत 96.28 प्रतिशत रहा। रिजल्ट में रेवाड़ी पहले, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। HBSE के 10वीं का रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने बताया कि 10वीं में कुल 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने एग्जाम दिया था। बोर्ड की तरफ से 10 टॉपरों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। बता दें इससे पहले 13 मई को बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 85.66% बच्चे ही पास हुए थे। इसमें कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 नंबर लेकर टॉप किया था। बता दें हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में शानदार सुधार देखने को मिला। कुल पास प्रतिशत 95.22 प्रतिशत रहा, जो 2023 के 65.43 प्रतिशत  के मुकाबले करीब 30 प्रतिशत ज्यादा था।

हरियाणा बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

10वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां विद्यार्थी की जानकारी डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है। वहीं, वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें रिजल्ट से संबंधित सभी जरूरी अपडेट्स सीधे नोटिफिकेशन के रूप में मिलेंगी, जिससे वे सबसे पहले अपना परिणाम देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे।

  • ऑफिशियल वेबसाइट: bseh.org.in
  • डिजिलॉकर: digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप
  • SMS के जरिए: निर्देशों के अनुसार रोल नंबर भेजकर

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static