30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसआई रंगे हाथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 07:25 PM (IST)

पुन्हाना, (ब्यूरो): जिले में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले दिनों जहां शिक्षा विभाग में ड्यूल डेस्क मामले में जहां शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई वहीं बुधवार शाम को पिनगवां थाना में नियुक्त एक एसआई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। आरोपी एसआई भरतपाल दुष्कर्म के मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने की एवज में पीड़िता के पिता से 30 हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिसे देर शाम विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

जानकारी के मुताबिक गत वर्ष पिनगवां थाना के एक गांव में युवती से दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़िता के पिता कई बार जांच अधिकारी एसआई भरतपाल से मिले। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांच अधिकारी ने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत स्टेट विजिलेंस ब्यूरो गुरुग्राम मे की। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने देर शाम आरोपी एसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो गुरुग्राम के मेवात यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर जयपाल ने बताया कि आरोपी एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को नूंह कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static