दादरी में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, 5 किलो सोना और 14 लाख रुपये पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:17 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी के परशुराम चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने वीरवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने बैंक के शटर का ताला तोड़कर 5 किलो सोना और 14 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना सुबह बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के पहुंचने पर पता चला। सूचना मिलने पर डीएसपी हेड क्वार्टर धीरज कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए, एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने गोल्ड लोन बैंक की शाखा का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर तक पहुंचने में भी कामयाब हो गए। सिक्योरिटी इंचार्ज सतबीर सिंह जांगड़ा ने बताया कि सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड शिवा ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। उसने तत्काल इस बात की सूचना ब्रांच के सीनियर मैनेजर प्रयास खत्री को दी। इसके बाद तुरंत पुलिस, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम मौके पर पहुंची। उन्होनें बताया कि शाखा में कुल 5 स्टाफ मेंबर्स हैं, जिनमें 2 मैनेजर, एक गार्ड और 2 कर्मचारी शामिल हैं। शाखा 2019 से यहां पर संचालित हो रही है और रोजाना का लेन-देन हजारों ग्राहकों से होता है।
सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं- जांच अधिकारी
पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि फिलहाल फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं, और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गोल्ड लोन बैंक से फिलहाल सोना व कैश चोरी हुआ है। अभी जांच जारी है और जांच के बाद पूरे मामले के बारे में पता चलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)