फरीदाबाद में 50 हजार रिश्वत लेते ASI काबू, युवक को छोड़ने को मांगे थे 1 लाख

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 03:04 PM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में ​​​​​​एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने​ पुलिस के एक ASI को 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लड़ाई झगड़े के एक केस में चौकी में बंद कर एक आरोपी को छोड़ने की एवज में उसने 1 लाख रुपए मांगे थे। बाद में 50 हज़ार में आरोपी को छोड़ने पर राजी हो गया था। एसीबी उससे पूछताछ कर रही है।

थाना इंचार्ज ने बताया कि यह मामला आईएमटी चौकी के अंतर्गत आता है, इसलिए इसे चौकी में ले जाएं। आईएमटी चौकी में पहुंचे तो वहां पर उनकी मुलाकात केस के जांच अधिकारी ASI सुंदर से हुई। सुंदर ने उन्हें कहा कि वह उसे चौकी में छोड़कर चला जाए, उससे बात करनी है। सुंदर ने इसके बाद विनोद को चौकी में बैठा लिया। लेकिन 3-4 दिन बाद जब वह वहां पहुंचे, तो उसे नहीं छोड़ा गया। उनको बताया कि जांच चल रही है, कल तक वापस भेज देंगे। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद भी सुंदर ने उसे नहीं छोड़ा। कुंदन ने बताया कि चौकी में संपर्क किया गया तो उनसे कहा गया कि विनोद पर कई धाराओं के तहत संगीत मामला बनता है। इसलिए यह लंबा अंदर जाएगा। इसके बाद उन्होंने उसे क्राइम ब्रांच में ले जाकर टॉर्चर किया।

उनको बताया गया कि बगैर पैसे के कोई काम नहीं होता। कुंदन ने बताया कि विनोद को छोड़ने की एवज में एएसआई सुंदर ने उनसे कहा कि एक लाख का इंतजाम कर लो। बाद में वह 50 हजार रुपए में ही विनोद को छोडने पर राजी हो गया। इसके बाद कुंदन ने एसीबी के अधिकारी को पूरी बात बताई। उन्होंने उससे कोई सबूत देने को कहा। इसके बाद उन्होंने एएसआई के पास जाकर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। एसीबी के एसपी एस सुब्रमण्यम ने बताया कि 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए एएसआई को उनकी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस पर आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static