रजिस्ट्रार कार्यालय में असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, चुनाव के लिए मांग रहा था घूस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 06:51 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में असिस्टेंट के पद पर तैनात राजीव गुप्ता को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अमरीक सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर की गई।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने एक सोसायटी के चुनाव करवाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। निर्धारित योजना के तहत एसीबी टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। ACB इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया गया कि रिश्वत की रकम लेने के बाद आरोपी ने तुरंत पानी से हाथ धोने की कोशिश की, जिसके बाद कलर बदलने से उसकी पुष्टि हो गई और उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। ACB टीम आरोपी को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अपने साथ ले गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)