आरोपियों की तलाश में हरियाणा जा रहे ASI, तभी घट गई दर्दनाक घटना, चली गई जान

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 11:30 AM (IST)

डेस्कः झुंझुनूं के सिंघाना क्षेत्र से आरोपियों की तलाश के दौरान हरियाणा जा रही पुलिस टीम की गाड़ी और पिकअप में टक्कर हो गई। इस हादसे में गाड़खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई शेर सिंह फोगाट (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हुए।

यह दुर्घटना बुधवार रात करीब 12 बजे हरियाणा के लोहारू के पास हुई। 24 अगस्त को सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर में हुई मारपीट के मामले में आरोपियों की तलाश के लिए गाड़खेड़ा पुलिस चौकी की टीम भैंसली जा रही थी, तभी सामने से आ रही पिकअप से उनकी गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी गंभीर थी कि पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घायल पुलिसकर्मी की पहचान

घायलों में कॉन्स्टेबल आशाराम सैन (45) और 108 एंबुलेंस ड्राइवर रमेश (32) गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि पिकअप चालक समेत दो अन्य लोग भी चोटिल हुए। हादसे की सूचना मिलने पर हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ASI शेर सिंह फोगाट को मृत घोषित कर दिया गया।

झुंझुनूं पुलिस विभाग में शोक की लहर

झुंझुनूं पुलिस विभाग में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर गए और चौकी प्रभारी के निधन पर गहरा दुख जताया।

2013 में हैड कॉन्स्टेबल बने शेर सिंह फोगाट

शेर सिंह फोगाट ने 1998 में सिपाही के रूप में सेवा शुरू की थी। 2013 में हैड कॉन्स्टेबल बने और मार्च 2021 में गैलेंट्री प्रमोशन के जरिए एएसआई का पद हासिल किया था। उन्हें चार साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी के आरोपी को जल्दी पकड़ने के लिए सम्मानित किया गया था। परिवार की जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी मीरादेवी गृहिणी हैं। उनका बड़ा बेटा नीरज IIT दिल्ली में अध्ययनरत है और छोटा बेटा निशांत दिल्ली विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static