ASI संदीप का अंतिम संस्कार आज, शव को फूलों से सजी विशेष पुलिस वैन में रोहतक से जुलाना रवाना हुए परिजन
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:07 PM (IST)

जींद: हरियाणा पुलिस के साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में पूरा हो चुका है। परिजन शव को फूलों से सजी विशेष पुलिस वैन में रोहतक से पैतृक गांव जींद के जुलाना के लिए रवाना हो चुके हैं।
पोस्टमार्टम के लिए सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन परिजनों के देर से पहुंचने और एफआईआर की मांग को लेकर हुए विवाद के कारण प्रक्रिया में देरी हुई। पुलिस अधिकारी सुबह से ही PGI के शवगृह में मौजूद थे।
आज उनके पैतृक गांव जींद के जुलाना में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दुखद घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए लाढ़ौत, पीजीआई और जुलाना में व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं। एएसआई संदीप अंतिम संस्कार में मंत्री कृष्ण लाल पंवार, श्रुति चौधरी व डीजीपी ओपी सिंह भी पहुंचेंगे।
एएसआई के परिजन दिवंगत आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की पत्नी एवं आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार, उनके साले विधायक अमित रतन, और गनमैन सुशील कुमार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े थे। गत देर शाम प्रशासन और परिवार के बीच सहमति बनने के बाद एएसआई का शव पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि अभी एफआईआर की कापी सार्वजनिक नहीं की गई है।।