हरियाणा में बिना नेता विपक्ष के चलेगा विधानसभा सत्र, हुड्‌डा ने दिए संकेत; बोले-महाराष्ट्र चुनाव के बाद होगा तय

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 07:58 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा में 13 नवंबर से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र बिना नेता विपक्ष के चल सकता है। इसके संकेत शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिए। भूपेंद्र हुड्‌डा से जब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमने प्रस्ताव पास करके दे रखा है। जो भी फैसला होगा, पार्टी करेगी। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद ही इसका फैसला होगा, क्योंकि सभी महाराष्ट्र के चुनाव में व्यस्त हैं। बाकी पार्टी हाईकमान तय करेगा। 

हुड्‌डा से बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा सत्र चलने को लेकर सवाल किया गया तो हुड्‌डा ने कहा कि विपक्ष में हम हैं। 37 विधायकों का मजबूत विपक्ष है। अभी तो विधानसभा सत्र बिना प्रश्नकाल के हो रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि कांग्रेस की हार के बाद भूपेंद्र हुड्‌डा को नेता विपक्ष बनाने का विरोध किया जा रहा है। सांसद कुमारी सैलजा के ग्रुप से पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई को यह पद देने की मांग की जा रही है। इसके अलावा हुड्‌डा ग्रुप से भी विधायक अशोक अरोड़ा का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है।

हुड्डा ने कहाः चुनाव हारे हैं, लड़ाई नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद हलकों में मीटिंग कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। हम चुनाव हारे हैं, लड़ाई नहीं, आगे मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत से चुनाव लड़ा। रिजल्ट अच्छा आया, वोट प्रतिशत बराबर रहा। हार के कारणों को लेकर करण दलाल के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है। भाजपा सरकार ने 2 काम किए हैं। एक खाद नहीं मिलता, दूसरा MSP नहीं देते। 

इस सरकार के लिए कहावत है, 'पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं'। पराली से प्रदूषण बहुत कम होता है। किसान पर यह थोपा जा रहा है। छोटे किसान कहां लेकर जाएंगे। सरकार को पराली का प्रबंधन करना चाहिए। खाद या बिजली बनानी चाहिए।

रोहतक के विधायक बत्रा का भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप

रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा ने भाजपा पर चुनाव में पैसे बांटने का भी आरोप लगाया। एक वीडियो दिखाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रभावित करने के लिए रोहतक में पैसे बांटे। जिसमें भाजपा के लोगो लगे लिफाफे में पैसे निकालते हुए व्यक्ति दिख रहा है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static