विधानसभा अध्यक्ष ने मोबाइल कैंसर प्रिवेंशन युनिट्स को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 06:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : कैंसर की रोकथाम और स्क्रीनिंग सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर-1 में तीन मोबाइल कैंसर प्रिवेंशन युनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फाउंडेशन फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड हेल्थ केयर इन इंडिया की इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं विशेष रूप से कैंसर की रोकथाम सेवाओं को ग्रामीणों के करीब लाना है।
इस तरह के अनूठे कदम के लिए फाउंडेशन फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड हेल्थ केयर इन इंडिया की सराहना करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये मोबाइल कैंसर प्रिवेंशन युनिट्स जिले के गांवों और स्लम क्षेत्रों को कवर करेंगी। कैंसर की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। इसके अलावा कैंसर का शुरूआती चरण में पता लगाने के लिए लोगों की स्क्रीनिंग भी की करेंगी।
ज्ञान चंद गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि वे इस बीमारी को छुपाएं नहीं बल्कि समय पर इलाज कराएं। क्योंकि शुरुआती चरण में पता चलने पर कैंसर का इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग कैंसर की तीसरी या चौथी स्टेज में पहुंच जाते हैं, जिसके बाद बीमारी का इलाज संभव नहीं होता है। इसलिए लोगों को कैंसर से बचाव और जांच के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए ताकि समय पर बीमारी का इलाज हो सके और लोगों की कीमती जान बचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि आज देश में लाखों लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और फाउंडेशन फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड हेल्थ केयर इन इंडिया इस बीमारी से बचाव के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाकर सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने जिला पंचकूला में इस अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में काम करने को कहा।
फाउंडेशन फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड हेल्थ केयर इन इंडिया के अध्यक्ष डॉ. हरविंदर सिंह बख्शी ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ट्राईसिटी-पंचकुला, चंडीगढ़ और मोहाली के गांवों में लोगों को कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि कैंसर की रोकथाम और जांच सेवाओं को लोगों के घर तक पहुंचाकर हम एक स्वस्थ भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन मोबाइल कैंसर प्रिवेंशन युनिटस में डॉक्टर, नर्स और काउंसलर न केवल कैंसर की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे, बल्कि तीसरे और चौथे चरण के कैंसर रोगियों को निशुल्क पैलिएटिव देखभाल भी प्रदान करेंगे, जिसमें ऐसे रोगियों को ड्रैसिंग और उचित देखभाल की जाएगी। साथ ही लोगों की स्क्रीनिंग के लिए संबंधित सरपंचों के सहयोग से गांवों में चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, फाउंडेशन फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड हेल्थ केयर इन इंडिया के चेयरमैन डॉ. हरविंदर सिंह बख्शी, प्रोजेक्ट हेड गणेश भट्ट, नॉर्थ जोन रीजनल हेड शिव पाल सिंह राणा, डॉ. प्रवीण कुमार सूद सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)