रोडवेज बस चालक और परिचालक ने की दादागिरी, युवक का अपहरण कर की मारपीट, मोबाइल छीना

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 03:03 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा): किलाजफरगढ़ गांव में रोडवेज बस चालक और परिचालक की दादागिरी देखने को मिली। दोनों ने युवक का अपहरण कर रोहतक ले जाकर मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया। इसकी ​शिकायत जुलाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

किलाजफरगढ़ गांव निवासी सुमित ने पुलिस को दी ​​शिकायत में बताया कि सोमवार को दोपहर के समय वह गांव के एनएच 352 को पार कर पानी पीने के लिए जलघर में गया हुआ था। जुलाना की ओर से आ रहे बस चालक ने हाइवे पर बस रोक दी और कंडक्टर ने उसे घसीट कर बस में डाल लिया और रोहतक बस स्टैंड पर ले गए। बस स्टैंड पर उन्होंने उसका मोबाइल भी छीन लिया। दोनों ने उसके साथ लोहे की पाइप से मारपीट की। उसके बाद उसे डायल 112 पर कॉल कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे चौकी में बैठाए रखा। कुछ समय बाद पुलिस कर्मचारियों ने उसे छोड़ दिया। रोडवेज बस चालक और परिचालक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

बता दें किलाजफरगढ़ गांव में एनएच 352 पर बसों को फ्लाईओवर के नीचे से ले जाने के लिए ग्रामीण जींद और रोहतक के रोडवेज जीएम को ​शिकायत दे चुके हैं। इसके अलावा सीएम विंडों पर इसकी ​शिकायत दे चुके हैं। इसके बावजूद भी रोडवेज बस चालक बसों को ऊपर से ही ले जा रहे हैं। युवक के साथ हुई मारपीट में ग्रामीण रोडवेज बस चालक और परिचालक की ​शिकायत लेकर जुलाना पुलिस थाने में पहुंचे और मामले की गहनता से जांच की मांग की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static