हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मात्र 10 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 03:07 PM (IST)
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा अनाज मंडी में फसल लाने वाले किसानों और काम करने वाले मजदूरों को स्वादिष्ट खाना उपलब्ध करवाने के लिए अटल कैंटीन (Atal Canteen) की शुरुआत की गई है। यहां महज 10 रूपए में घर के खाने जैसा स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। विधायक पवन खरखौदा ने वीरवार को अनाज मंडी में इस कैंटीन का शुभारंभ किया।
पहले ही दिन 450 लोगों ने खाया खाना
कैंटीन की शुरुआत के पहले ही दिन 450 लोगों ने महज ₹10 में स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया। अच्छी बात यह रही कि खुद विधायक ने भी आम किसानों और मजदूरों के साथ बैठकर कैंटीन के बने खाने का स्वाद चखा।
जानें 10 रुपए में क्या-क्या मिलेगा
10 की एक थाली में 4 रोटी, 2 सब्जी और चावल उपलब्ध करवाए जाएंगे। अगर कोई लस्सी लेना चाहे, तो उसके लिए अलग से रेट निर्धारित किए गए हैं।
महिलाएं ही देखेंगी सारा काम
वहीं यहां का सारा काम महिलाओं के द्वारा होगा, इससे घर के बने खाने जैसा एहसास होगा। यहाँ शुद्ध और पौष्टिक भोजन तैयार किया जाएगा, जो किसानों और मजदूरों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)