कैथल में बदमाशों के हौसले बुलंद: अटल सेवा केंद्र संचालक के मुंह पर मारी गोली, हालात गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 10:45 AM (IST)

कैथल‍(जयपाल) : शहर के शक्ति नगर में लूट के इरादे से आए दो नकाबपोशों ने दिनदहाड़े एक सीएससी संचालक के मुंह पर गोली मार दी। गोली लगने से 38 वर्षीय राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया


बता दें की घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। शक्ति नगर निवासी राकेश शहर के साथ सटे शक्ति नगर में ही कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक है। शाम के समय वह सेंटर में बैठा कार्य कर रहा था। इस दौरान एक अज्ञात युवक मुंह पर हेलमेंट पहने हुए उसकी दुकान पर पहुंचा और राकेश से रुपए की मांग करने। जब राकेश ने उसे रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपी ने अवैध दो पिस्टल काउंटर पर रखकर उससे पैसे की डिमांड की उसके बावजूद जब युवक ने आरोपी को पैसे नहीं दिए तो उसने एक गोली सीएससी संचालक के मुंह पर चला दी।

 आरोपी दोनों हाथो में लिए हुए था पिस्तौल 
वारदात के समय आरोपी अपने दोनों हाथों में पिस्टल लिए हुए था, जब वह सीएससी केंद्र के अंदर गया तब उसने अपने मुंह पर हेलमेट पहना हुआ था, राकेश द्वारा पैसे ने देने पर आरोपी ने केवल एक गोली ही चलाई जो राकेश के मुंह पर लगी गनीमत रही की गोली मुंह की साइड जबड़े में जा लगी, 

वही सरकारी अस्पताल में पहुंचे डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि श्याम करीब 5:30 बजे दो नकाबपोस शक्ति नगर सीएससी सेंटर में लूट की वारदात करने के लिए पहुंचे थे जिनमें एक आरोपी सेंटर से बाहर खड़ा था तथा दूसरा आरोपी अंदर जाकर पैसे की डिमांड करने लगा, आरोपी अपने हाथ में दो पिस्टल लिए हुए था जब युवक ने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने गोली चला दी जो युवक के मुंह पर लगी, तभी दोनों आरोपी मौका एक वारदात से फरार हो गए, आरोपियों की धर पकड़ के लिए सीआइए की दो टीमें तलाश में जुट गई है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static