Haryana Gangwar: जुलाना में गैंगवार, हमलावरों ने 2 युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इनामी बदमाश रिशिपाल की मौत, दूसरा गंभीर घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 10:38 AM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा) : जुलाना में रात्रि के समय बदमाशों के बीच हुई गैंगवार जमकर गोलियां चली, जिसमें इनामी बदमाश रिशिपाल की गोली लगने से हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई और उसका साथी मनीष गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ऋषिपाल व उसका साथी मनीष बाइक पर सवार होकर जींद से रोहतक की तरफ आ रहे थे, जब वह पोली गांव के पास पहुंचे तो इस समय दूसरे बदमाशों ने उन पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें गोली लगने से रिशिपाल वहीं पर गिर गया और मनीष गोली लगने के बाद बाइक को लेकर मौके से भाग गया, जिसमें रिशिपाल की मौके पर ही मौत हो गई और घायल मनीष को रोहतक पीजीआई दाखिल करवाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

जुलाना थाना प्रभारी रवींद्र ने बताया कि रात्रि के समय पुलिस को सूचना मिली थी पौली गांव के पास बॉर्डर पर एक सड़क हादसा हुआ है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बाद में पता चला कि यह सड़क हादसा नहीं, बल्कि गोली मारी गई है, जिसके चलते सूचना पाकर मैं भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा, हमने वहां पर देखा सड़क पर खून पड़ा हुआ था, उसके बाद हमारी टीम रोहतक पीजीआई पहुंची, वहां पहुंचने पर पता चला दो युवक ऋषि व मनीष दोनों बाइक पर सवार होकर रोहतक की तरफ जा रहे थे कोई बाइक पर सवार आए और उन्होंने इन पर फायरिंग शुरू कर दी जो युवक बाइक को चला रहा था, उसके पेट में गोली लगी, उसके बाद जो बाइक के पीछे ऋषिपाल बैठा हुआ था, वह नीचे सड़क पर गिर गया और दूसरा युवक बाइक को आगे भगाकर ले गया, ऋषिपाल के वहां गिरने के बाद गोलियां मारी गई, जब रिशिपाल को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और मनीष गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय उसके द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया की किसके द्वारा गोली मरी गई है, पुलिस द्वारा आज PGI रोहतक में मनीष के बयान दर्ज किया जाएगा। 

थाना प्रभारी ने बताया कि ऋषिपाल के खिलाफ लगभग 11 मुकदमे विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि रिशिपाल के ऊपर हांसी पुलिस द्वारा इनाम भी जारी किया गया है, लगभग 4 वारदात इसके द्वारा हांसी व हिसार में की गई है, ऋषिपाल के द्वारा कुछ समय पहले जींद जिले के इक्क्स गांव के पास भी फायरिंग की गई थी, जिसमें रिशिपाल फरार चल रहा था, गोली मारने वालों का अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं लगा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static