Attack on Minor: सूप पीने आए नाबालिग पर हमला, 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:58 PM (IST)

फतेहाबाद: शहर के बीघड़ रोड पर सूप पीने आए नाबालिग पर मोटरसाइकिल पर आए 10 युवकों ने कुल्हाड़ी व कापे से हमला कर दिया। घायल अशोक नगर निवासी प्रिंस को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया।
 
प्रिंस ने कहा कि उसके दोस्त राहुल की आरोपी जतिन उर्फ जग्गा निवासी फतेहाबाद के साथ पुरानी रंजिश है। इसी के चलते उस पर हमला किया गया है। मामले में शहर पुलिस ने प्रिंस की शिकायत पर आरोपी जतिन उर्फ जग्गा, रोहित, मोहित, सौरभ, तारा सिंह, विजय, मनदीप उर्फ गांधी, गांधी, प्रिंस शर्मा व बंटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिकायत में प्रिंस ने बताया कि 29 दिसंबर को वह दोस्त के साथ बीघड़ रोड पर सूप पीने के लिए आया था। सूप पीने के बाद दोस्त चला गया और वह वहीं खड़ा था। इस दौरान उक्त आरोपी मोटरसाइकिलों पर आए और डंडे, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static