पंजाब के AG पर पानीपत में हुआ हमला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हो सकता है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 09:09 PM (IST)

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में शामिल होकर लौट रहे थे चंडीगढ़
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में शामिल होने के लिए एडवोकेट जनरल दिल्ली गए थे। दिल्ली से वे शताब्दी ट्रेन में सवार होकर चंडीगढ़ लौट रहे थे। पानीपत के बाबरपुर रेलवे स्टेशन व घरौंडा रेलवे स्टेशन के बीच शताब्दी ट्रेन पर हमला हुआ। एडवोकेट जनरल की सीट के पास वाले शीशे पर एक पत्थर आकर लगा, जिसके चलते शीशा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
शताब्दी ट्रेन की खिड़की के शीशे पर पत्थर से हुआ हमला
एडवोकेट जनरल के अनुसार शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह चंडीगढ़ लौट रहे थे, तभी कुछ शरारती तत्वों ने उनकी गाड़ी के शीशे पर बाहर से पत्थर मारकर उनके डिब्बे पर हमला कर दिया। पता चला है कि शताब्दी एक्सप्रेस का शीशा चकनाचूर हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)