8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, किरायेदार ने बनाया हवस का शिकार... मामा ने बताई सच्चाई
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:51 PM (IST)
फरीदाबाद: एक 55 साल के किरायेदार ने आठ वर्षीय बच्ची का यौन शोषण किया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली और इतना ही नहीं आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
डबुआ थाना क्षेत्र में आठ साल की बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप मकान में किराये पर रहने वाले 55 साल के उदय पर लगा है। आरोपी ने बच्ची को मकान की दूसरी मंजिल पर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। लड़की ने अपने मामा को इस बारे में बताया तो आरोपी की करतूत का पता चला और शिकायत पुलिस को दी गई।
डबुआ थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी उदय को गिरफ्तार कर लिया है। मामा ने लड़की से पूछा कि बेटा ऊपर इतनी देर तक क्या कर रही थी तो उसने पूरी कहानी बताई। लडक़ी ने मामा को बताया कि ऊपर वाले अंकल मुझे बुलाकर ले गए थे। वहां पर उन्होंने मेरे साथ कपड़े उतारकर गंदी हरकत की।