पलवल में जीजा ने की साले की हत्या, आरोपी की 9 महीने पहले हुई थी मृतक की चचेरी बहन से शादी
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 03:09 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल जिले के इस्लामाबाद इलाके में एक जीजा ने अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है। आरोपी टेकचंद ने देवेंद्र को उसके चाचा के घर बुलाया और सीने में गोली मार दी। परिजन घायल देवेंद्र को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के मुताबिक करीब 8-9 महीने पहले ही आरोपी टेकचंद की शादी मृतक की चचेरी बहन अंजली से हुई थी। टेकचंद लालवा गांव का रहने वाला है। मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
मृतक के भाई जयवीर ने बताया कि वह गुरुवार को स्कूल से लौटा तो उसके चाचा के घर के पास भीड़ देखी। पड़ोसियों ने उसे बताया कि उसके भाई देवेंद्र को उसकी चचेरी बहन जयंती के पति टेकचंद ने गोली मार दी है। कैंप थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर आरोपी लालवा गांव निवासी टेकचंद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या क्यों की गई इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है, आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद ही पता चल पाएगा, क्योंकि परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि गोली क्यों मारी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)