फरीदाबाद: कनाडा से लौटी छात्रा की मौसी और एक नाईजीरियन भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 29, 2021 - 10:11 AM (IST)

फरीदाबाद: स्मार्टसिटी में तेजी से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रॉन से संक्रमित दो नए मरीजों की पुष्टि कर दी। इसमें एक कनाडा से लौटी युवती की मौसी है और दूसरा नाइजीरिया से लौटा 37 वर्षीय युवक है। इन्होंने कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लगवाई है। इन दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जिले में अब कुल चार ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज हो गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं जिले में 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 55 पहुंच गई है। 

सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि 37 वर्षीय युवक 10 दिसम्बर को नाईजीरिया से शहर स्थित दयाल नगर लौटा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर रैपिड-एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और घर जाने की अनुमति दे दी गई थी। युवक ने 11 दिसंबर को फ रीदाबाद में कोरोना की जांच कराई, 12 दिसम्बर उसे कोरोना से संक्रमित घोषित किया गया।

इसकी जानकारी पाते ही स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा। सोमवार को आई रिपोर्ट में उसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। इसके अलावा कनाडा से लौटी चार्मवुड निवासी युवती की मौसी में भी ओमिक्रॉन पाया गया है। इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अच्छी बात यह है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित कनाडा से लौटी युवती और उसकी मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। युवती को 23 दिसम्बर और उसकी मां को 25 दिसम्बर देर रात ओमिक्रॉन से संक्रमित घोषित किया गया था। इनको अभी होम क्वारंटाइन में ही रहने को कहा गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static