छात्रा को फोन कर अज्ञात ने की अभद्रता, केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:20 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में साइबर अपराध और महिला उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। छात्रा को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिए निशाना बनाया और उसके साथ गाली गलौज तथा अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-40 निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि चार दिसंबर को एक अज्ञात युवक ने उनकी बेटी के मोबाइल पर व्हाट्सऐप पर फोन कर अभद्रता की। फोन करने वाले आरोपी ने उनकी बेटी के साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से छात्रा काफी परेशान और दहशत में है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की लोकेशन और पहचान के लिए साइबर फोरेंसिक की मदद से आरोपी की पहचान करने और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहा है।