चलते हुए हाथ टच होने की ऐसी सजा कि कांप उठी सबकी रूह
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 03:12 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पैदल चलते वक्त एक व्यक्ति से हाथ टच होने की सजा ऑटाे चालक को ऐसी मिली कि अब उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। ऑटो चालक को न केवल उस व्यक्ति ने बल्कि करीब एक दर्जन लोगों ने बेरहमी से पीटा। सदर थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दिए बयान में उपेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और गांव खांडसा में परिवार सहित किराए पर रहते हैं और ऑटो चलाते हैं। 18 अप्रैल को वह अपने ऑटो को ठीक कराने के लिए इस्लामपुर सेक्टर-38 में एजीएस ऑटो वर्कशॉप में गए थे। ऑटो छोड़कर वह पैदल वापस अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में चंद्रभान नामक व्यक्ति से उनका हाथ टच हो गया। इस बात पर चंद्रभान ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
इसी दौरान करीब एक दर्जन लोग आ गए जिन्होंने उसे बेरहमी से लोहे की रॉड से पीटा। इस दौरान उसका सोने का लॉकेट व 7 हजार रुपए नकद भी गिर गए। इस घटना की जानकारी उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अस्पताल ले गई। मेडिकल कराने के बाद सदर थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।