दो वाहनों के बीच पिसा ऑटो, चार की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी की जंग (PICS)

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 04:40 PM (IST)

मानेसर (राजेश): हाईवे पर ओवरलोड वाहनों से हो रही मौत का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार देर रात खेड़की थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास इसी तरह ओवरलोड वाहन की टक्कर से ऑटो में बैठे चार लोगों की जान चली गई। एक आदमी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

PunjabKesari, haryana

खेड़की थाना सब इंस्पेक्टर सज्जन कुमार ने बताया कि एक टेंपो सवारियां लेकर आईएमटी से गुडग़ांव की तरफ आ रहा था। टोल से पहले फ्लाईओवर पर अपने आगे चल रहे वाहन के ब्रेक मारने पर जब टेंपो ने ब्रेक लगाए तो पीछे से ओवरलोड ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवारियों समेत आगे खड़े वाहन में जा घुसा और 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari, accident

मृतक सवारियों में देवरिया जिला के इतवारा से सत्य प्रकाश, सरफराज बिहार से, धीरेंद्र पलवल से व एक अज्ञात शामिल है। गुडग़ांव सेक्टर 52 का निवासी प्रणवीर हादसे के कारण अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

PunjabKesari, road accident


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static