हरियाणा के इस जिले में लगेगा Automatic Weather Station, मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 09:42 PM (IST)

समालखा (विनोद) : पानीपत जिले के समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (PIET) में जल्द ही एक अत्याधुनिक ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित किया जाएगा। यह परियोजना पुणे, महाराष्ट्र के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटियोलॉजी (IITM) के सहयोग से शुरू की जा रही है। इस संबंध में दोनों संस्थानों के बीच औपचारिक समझौता (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि IITM एक प्रतिष्ठित स्वायत्त संस्थान है, जो मौसम विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए जाना जाता है। प्रस्तावित वेदर स्टेशन तापमान, आर्द्रता, हवा की दिशा व गति और वर्षा जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं स्वचालित रूप से दर्ज करेगा। इससे प्रति घंटे मौसम से जुड़े सटीक आंकड़े उपलब्ध होंगे, जिनके आधार पर पूर्वानुमान तैयार किया जा सकेगा।

किसानों को मिलेगी जानकारी

संस्थान में स्थापित होने वाला यह केंद्र न केवल शैक्षणिक और शोध गतिविधियों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर मौसम और जलवायु परिवर्तन को समझने में भी सहायक होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से पानीपत और आसपास के क्षेत्रों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, खासकर किसानों को समय रहते मौसम संबंधी जानकारी मिलने से फसलों को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।

PunjabKesari

IITM पर IITM की ओर से परियोजना निदेशक डॉ. थारा प्रभाकरन और परियोजना अन्वेषक डॉ. शिवसाई ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पाइट के निदेशक, विभागाध्यक्षों तथा परियोजना से जुड़े वैज्ञानिक और समन्वयक भी उपस्थित रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static