अवंतिका तंवर धमकी मामले ने पकड़ा तूल, महिला आयोग ने SP से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 12:09 PM (IST)

सिरसा(ब्यूरो): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर को जान से मारने की धमकी देने का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए सिरसा पुलिस अधीक्षक से अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

महिला आयोग की चेयरसर्पन प्रतिमा सुभन के अनुसार अवंतिका को जान से मारने की धमकी देने वाले डा. देवकिशन मेघवाल, जगरूप व अन्य के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी शीघ्र गिरफ्तारी भी सुनिश्चित हो। इस प्रकरण में अभियुक्त पक्ष की ओर से अशोक तंवर से मुलाकात कर इस मामले में राजीनामे की बात कही गई, लेकिन तंवर ने इस पूरे मामले में राजीनामे से इन्‍कार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार से न तो दवाब सहन करते है और न ही किसी पर दवाब बनाते है। अवंतिका ने भी स्पष्ट किया है कि इंसाफ के लिए संघर्ष करती रहेगी और यह प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तार नहीं हो जाती।

उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी को अवंतिका तंवर को डॉ. डीके मेघवाल ने अपने अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बुलाया था। इसमें वह शामिल नहीं हुईं। इससे गुस्‍साए डॉ. मेघवाल और अन्‍य लोगों ने हंगामा किया और अवंतिका को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि उस समय अवंतिका अौर उनके पति अशोक तंवर पर नहीं थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static