Digvijay Chautala Threat: दिग्विजय चौटाला को विदेशी मोबाइल नंबर से मिली धमकी, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 03:06 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अभय सिंह चौटाला के बाद अब जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को धमकी मिली है। उनके नंबर पर एक विदेशी मोबाइल नंबर से एक विवादित वीडियो भेजा गया है, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचकूला में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है।
मामले की जानकारी
दिग्विजय चौटाला ने पिछले साल डबवाली के सावंतखेड़ा गांव में स्व. सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित की थी, जो उनके प्रशंसकों के लिए श्रद्धांजलि स्वरूप है। हाल ही में भेजे गए इस वीडियो ने इस श्रद्धांजलि को विवाद में डाल दिया है। पुलिस की कई टीमें बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचीं। वीडियो में फायरिंग का समय 9:22 से 9:29 तक दिखाया गया है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंप कर्मचारियों से पूछताछ में यह पता चला है कि वहां कोई फायरिंग की घटना नहीं हुई। पुलिस की साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची हैं और वीडियो की सत्यता जांचने के लिए कई कोणों से मामले की पड़ताल कर रही हैं। पुलिस को यह वीडियो मंगलवार रात को प्राप्त हुई थी।
दिग्विजय चौटाला ने की इस मामले की पुष्टि
इस मामले में दिग्विजय चौटाला ने इस मामले की पुष्टि की है और बताया कि उन्हें सीधे तौर पर कोई धमकी नहीं मिली है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है और जांच जारी है।
पहले भी हुई धमकी
इससे पहले बदमाशों ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को भी धमकी दी थी। यह धमकी उनके बेटे कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज के जरिए भेजी गई थी। मैसेज में आरोपी ने कहा था कि अपने पिता को समझ लो, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके बाद कर्ण चौटाला ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
दरअसल, अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल की गई थी, लेकिन जब उनके निजी सचिव ने फोन नहीं उठाया तो कर्ण को अभय चौटाला के नाम से वॉइस मैसेज भेजा गया। मैसेज में कहा गया था कि हमारे काम में अड़चन न बने, वरना प्रधान (प्रधान मतलब नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)