Lock Biometric : धोखाधड़ी से बचने के लिए अभी करें आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक, बस Follow करें ये Easy Steps

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 01:49 PM (IST)

डेस्क: ऑनलाइन एक्सेस के बढ़ते इस्तेमाल के साथ, धोखाधड़ी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। अक्सर, लोग गोपनीय जानकारी लेकर धोखाधड़ी करते हैं। अब, आपका आधार कार्ड चोरी नहीं होगा। आधार बायोमेट्रिक लॉक फीचर चालू हो गया है। यह फीचर एक मील का पत्थर साबित होने वाला है।

 आप बिना किसी परेशानी के आसानी से अपने आधार बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं। आधार बायोमेट्रिक को लॉक करने से यह पक्का हो जाएगा कि आपके फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन का इस्तेमाल बिना आपकी इजाज़त के वेरिफिकेशन के लिए नहीं किया जा सकता। यह आधार से जुड़े वित्तीय लेन-देन और सरकारी सेवाओं में धोखाधड़ी रोकने में खास तौर पर मददगार होगा।
 

अपना आधार बायोमेट्रिक कैसे लॉक करें?

  • इसके लिए, सबसे पहले myAadhaar पोर्टल में लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, कैप्चा और OTP की ज़रूरत होगी।
  • अगले पेज पर, बायोमेट्रिक को लॉक/अनलॉक करने का ऑप्शन चुनें।
  • इसके लिए, बायोमेट्रिक को लॉक/अनलॉक करने के तरीकों और उनके काम करने के तरीके को ध्यान से पढ़ें।
  • फिर आप सहमति बॉक्स पर टिक करें और फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • आखिर में, आपको एक मैसेज मिलेगा कि आपका बायोमेट्रिक सफलतापूर्वक लॉक हो गया है।

 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static