हमारे रग रग में जीवित है बाबासाहेब : पंकज डावर

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 09:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम में जगह-जगह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को हमारा देश कभी भूल नहीं सकता।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

बाबासाहेब ने जो संविधान लिखा और हमारे देश में जो संविधान लागू हुआ, आज उसी की बदौलत हम न्यायपालिका में अपने साथ हो रहे अन्याय की आवाज उठा सकते हैं। पंकज डावर ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत की जंजीरों में जकड़ा हमारा देश जब आजाद हुआ तो उसी समय देश में बटवारा भी हुआ था, भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद मुल्क बने थे, लेकिन हमारे देश में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान की बदौलत एक ऐसा संविधान बना जो आज हमारा देश टॉप 5 देशों में शामिल है। वहीं पाकिस्तान की क्या हालत है वह सबके सामने है। डावर ने कहा कि बाबासाहेब हमारी रग-रग में है हम देशवासी उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे और उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर पूरे देशवासियों को उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।फोटो-10- पंकज डावर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static