गोहाना में बैडमिंटन कोच का मिला शव, शरीर पर नीले रंग के निशान...मरने की बताई जा रही ये वजह
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 12:35 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना के सेक्टर सात में बैडमिंटन कोच का शव मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, इलाके में वॉलीबॉल खेल रहे कुछ बच्चों ने देखा कि एक युवक बेसुध हालत में पड़ा है। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना करने पर युवक को मृत पाया। मृतक की पहचान अमित सिहाग के रूप में हुई, जो वहीं बच्चों को बैडमिंटन की ट्रेनिंग देते थे।
उसके शरीर पर नीले रंग के निशान देखे गए हैं, जिससे शुरुआती अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत नशे की ओवरडोज के कारण भी हो सकती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। हालांकि, मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
स्थानीय निवासियों का बयान
स्थानीय लोगों ने बताया कि जो युवक बेसुध हालत में पड़ा मिला, पुलिस के आने पर उसकी मृत्यु हो चुकी थी। शव पर नीले निशान थे, जिससे लग रहा है कि मौत के पीछे कोई अनहोनी या जहरीले जीव का प्रभाव हो सकता है। हालांकि, सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।
वहीं, अमित सिहाग सेक्टर सात में रहते थे और बच्चों को बैडमिंटन सिखाते थे। वे इस क्षेत्र के जाने-माने बैडमिंटन कोच थे। पुलिस की ओर से अभी तक मौत के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)