Haryana: बहादुरगढ़ बना सबसे प्रदूषित शहर, 466 पर पहुंचा एक्यूआई
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 03:21 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ चुका है कि पूरे देश में केवल यही एक राज्य है जिसके 2 जिलों का औसतन एयर क्वालिटी इंडैक्स गत 24 घंटे दौरान गंभीर स्तर पर रहा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सी.पी.सी.बी.) की रिपोर्ट अनुसार बहादुरगढ़ का ए.क्यू.आई. पिछले 24 घंटों दौरान 466 दर्ज किया गया था जबकि रोहतक का ए. क्यू. आई. औसतन 430 रहा। खास बात यह है कि इन दोनों जिलों का ए.क्यू.आई. देश की राजधानी दिल्ली (404) से भी अधिक है।
प्रदेश में वायु गुणवत्ता की खस्ता हालत को देखते हुए राज्य के शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को दिल्ली-एन.सी.आर. एरिया के स्कूलों में 5वीं तक म की फिजिकल क्लास बंद करने के लिए सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर (डी.सी.) का पावर द दा है। निदेशालय का ओर से जारी निर्देशों अनुसार हालात अनुसार डी.सी. अपने स्तर पर फैसला ले सकते हैं। हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर (डी.सी.) को लैटर जारी कर कहा है कि दिल्ली-एन.सी.आर. में ए.क्यू.आई. काफी ज्यादा है। इसलिए गाइडलाइंस अनुसार 5वीं कक्षा तक के बच्चों को ऑनलाइन मोड में पढ़ाया जाए। इसके साथ ही निदेशालय द्वारा बताया गया है कि दिल्ली-एन.सी.आर. के क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ना चिंताजनक है। इसलिए 5वीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड को अपनाया जा सकता है।