बहादुरगढ़: नगर परिषद ने  हाउस टैक्स के लिए शुरू की नई स्कीम, 31 दिसंबर तक लोग ले सकते हैं लाभ

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 07:57 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीन): बहादुरगढ़ नगर परिषद ने नई ब्याज माफी योजना शुरू की है,जिससे लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है।बता दें कि इस योजना के तहत टैक्स की भरने वाले लोगों का पिछला बकाया ब्याज माफ किया जा रहा है। लोग इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते है। जिसके लिए 31 दिसंबर तक तिथि निर्धारित की गई है।

नगर परिषद के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि  हाउसिंग टैक्स 18% की दर से ब्याज वसूला जाएगा। उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द इस योजना का फायदा उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। इस टैक्स को लोग नगर परिषद कार्यालय में आने की बजाय अपने घर से ऑनलाइन जमा कर सकते है।

बहादुरगढ़ नगर परिषद को करोड़ों रुपए का रेवेन्यू हर साल प्राप्त होता है। जिसे शहर के विकास के लिए खर्च किया जाता है। अगर यहां की स्थानीय लोग अपना पूरा बकाया हाउस टैक्स जमा करवा दें तो नगर परिषद शहर में और भी ज्यादा विकास कार्य करवाने में पूरी तरह से सक्षम हो जाएगी।  

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

   

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static