बहादुरगढ़ के खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर में लहराया परचम, 4 स्वर्ण पदक हासिल कर लौटे पावरलिफ्टर

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 08:47 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : जम्मू कश्मीर में नैचुरल स्ट्रॉग पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा जन्नत-ए-कश्मीर बेंचप्रेस एवं डेड लिफ्ट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्टेडियम में 21  व 22 जुलाई को आयोजित इस प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के चार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

प्रतियोगिता की डेड लिफ्ट वर्गों में तिजेंद्र राठी ने 170 किलोग्राम व अमित चौधरी ने 150 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि बेंच प्रेस में अमित अंतिल व विनीत दहिया ने भी 120 किललोग्राम भार वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया स्वर्ण पदक हासिल किया। सभी विजेता खिलाड़ियों का दिल्ली-रोहतक रोड स्थित इनेलो कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। इनेलो नेता कपूर सिंह राठी व कार्यकर्ताओं ने फूलों व नोटों की मालाओं से विजेताओं खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया। 

वहीं इनेलो नेता कपूर सिंह राठी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आयोजित इस प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के खिलाड़ियों ने जिस प्रकार से अपना दमखम दिखाकर जीत हासिल की, उससे युवाओं को प्रेरणा मिलनी चाहिए और खेलों की ओर उनका रुझान बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल के लिए उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि खिलाड़ी का जज्बा उसे विजेता बनाता है। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने विजेताओं को जीत के लिए बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। विजेता खिलाड़ी तिजेंद्र राठी, अमित चौधरी, विनीत दहिया व अमित चौधरी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में यह प्रतियोगिता 50 वर्षों के बाद आयोजित हुई, इसलिए इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में भारी उत्साह था। प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static