बहादुरगढ़ के अभिनव दलाल ने इस एग्जाम में हासिल की AIR 5th रैंक, हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 02:19 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ के अभिनव दलाल ने ऑल इंडिया CSIR NET JRF एग्जाम में देश भर में पांचवा स्थान हासिल किया है। अभिनव का अपने बाल विकास स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। अभिनव ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई बाल विकास स्कूल से ही की है। अभिनव ने फिजिकल साइंस विषय में यह सफलता हासिल की है। अभिनव की इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ, प्रबंधक रामनिवास छिल्लर और प्रवीण छिल्लर ने नोटों की माला और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

अभिनव दलाल ने बताया कि उसने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई बाल विकास स्कूल से ही की है। अभिनव का कहना है कि निरंतर अभ्यास से यह है सफलता मिली है। उनका कहना है कि अगर कोई भी छात्र कड़ी मेहनत करता है तो परीक्षा परिणाम हमेशा बेहतर ही निकलता है। बाल विकास स्कूल स्टाफ और प्रबंधन द्वारा स्वागत किया जाने पर अभिनव दलाल ने सभी का धन्यवाद किया।

बचपन से ही मेहनती था अभिनव

स्कूल की प्रिंसिपल सीमा छिल्लर ने बताया कि अभिनव दलाल बचपन से ही मेहनती छात्र था। उसने 12वीं की परीक्षा में भी अच्छे अंक हासिल किए थे। उन्होंने अभिनव दलाल के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static