बहादुरगढ़- दिल्ली मेट्रो में आज से सफर महंगा, इन लोगों को मिलेगी छूट, जानिए 8 साल बाद कितना बढ़ा किराया
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 12:05 PM (IST)

डेस्कः दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार सुबह मेट्रो किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सामान्य लाइनों पर किराया 1 से 4 रुपए तक और एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। इससे लाखों यात्रियों के साथ-साथ झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के यात्रियों को भी अधिक किराया देना होगा। हालांकि, स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को अब भी 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में तीन मेट्रो स्टेशन—पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह—से यात्रियों का सफर शुरू होता है। इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को अब किराया बढ़े हुए दर से देना होगा।
किराए में पिछली बार 2017 में हुआ था बदलाव
दिल्ली मेट्रो ने इससे पहले 2017 में किराए में बदलाव किया था। इस बार भी स्मार्ट कार्ड धारकों को छूट के साथ किराया बढ़ाना होगा।
किराए में हुई कितनी बढ़ोतरी?
- 0 से 2 किलोमीटर की दूरी के लिए किराया 10 रुपए से बढ़कर 11 रुपए हो गया है।
- 2 से 5 किलोमीटर तक किराया 20 रुपए से बढ़कर 21 रुपए हुआ है।
- 5 से 12 किलोमीटर के बीच किराया 30 रुपए से बढ़कर 32 रुपए हो गया है।
- 12 से 21 किलोमीटर की दूरी के लिए किराया 40 रुपए से बढ़कर 43 रुपए हुआ है।
- 21 से 32 किलोमीटर तक किराया 50 रुपए से बढ़कर 54 रुपए कर दिया गया है।
राष्ट्रीय छुट्टियों पर मिलेगी 1 रुपए की छूट
राष्ट्रीय छुट्टियों पर मेट्रो किराए में 1 रुपए की छूट भी दी जाएगी, जिससे यात्रियों को थोड़ा आराम मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)