Expensive Fancy Number: इतिहास का सबसे महंगा नंबर बना CH01-DA0001, जानें कितने में लगी बोली...
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 01:24 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ आरएलए में फैंसी नंबरों की ई-नीलामी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतिहास में पहली बार 0001 नंबर 36 लाख 43 हजार रुपये में बिका है। सीएच-01-डीए-0001 अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर बन गया है। सीएच-01-डीए-0003 की नीलामी 17 लाख 84 हजार रुपये में हुई है।
वहीं सीएच-01-डीए-0009 नंबर 16 लाख 82 हजार और सीएच-01-डीए-0005 नंबर 16 लाख 51 हजार में बिका। सीएच-01-डीए-0007 नंबर की बोली 16 लाख 50 हजार पर छूटी। सीएच-01-डीए-0002 नंबर के लिए 13 लाख 80 हजार की बोली लगी। सीएच-01-डीए-9999 नंबर की नीलामी 10 लाख 25 हजार रुपये में हुई।
इससे पहले सीएच01-सीडब्ल्यू सीरीज के नंबरों की नीलामी में भी विभाग को अच्छा रिस्पांस मिला था जिससे कुल 2.26 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था। इसमें सबसे अधिक 0001 नंबर 16.50 लाख रुपये में नीलाम हुआ था। इसके बाद 10 लाख रुपये में 0009 नंबर की बोली लगी है। इस नीलामी में आरएलए कुल 489 फैंसी नंबरों को बेचने में सफल रहा था।