हरियाणा: बजरंग ने स्वीकारी विशाल पहलवान की चुनौती, एशियन गेम्स के बाद मैदान में देंगे जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 09:31 AM (IST)

सोनीपत (दीक्षित) : ओलिम्पिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने उस चैलेंज को मंजूर कर लिया है जिसमें कहा गया था कि यदि वह विशाल पहलवान से जीत गए तो पंचायत उन्हें 27 लाख रुपए, एक कार, एक भैंस देकर सम्मानित करेगी। पूनिया ने चैलेंज स्वीकारते हुए कहा कि वह फिलहाल एशियन गेम्स की तैयारियों में व्यस्त हैं लेकिन इसके बाद विशाल तैयार रहे। वे एशियन गेम्स के तुरंत बाद विशाल के साथ कुश्ती लड़ने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका काम कुश्ती लड़ना ही है और कुछ नही ।=


बता दें कि एशियन गेम्स में पहलवान पूनिया का बिना ट्रायल के चयन के विरोध में हिसार में पिछले दिनों सबसे बड़े गांव सिसाए में पंचायत हुई थी।पंचायत में बजरंग पूनिया को विशाल पहलवान के साथ कुश्ती करने का खुला चैलेंज दिया गया था। पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में भेजने के विरोध में वे दिल्ली में धरना देंगे।
 



अब मंगलवार को पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि विशाल बारे उनके भाई की भाषा पर उनके परिजन ध्यान दें । उसे बोलना सिखाएं, क्योंकि सभी की बहन-बेटियां एक जैसी होती हैं। रही बात चैलेंज की तो वे उसे एशियन गेम्स बाद आकर स्वीकार करेंगे।   उन्होंने कहा कि उनका जमीर नहीं बिका है । बहन-बेटियों की इज्जत के लिए वे लड़े हैं और धरना बेचा नहीं बल्कि पुलिस ने उन्हें डंडे मारकर उठाया था। अब जो लोग बोल रहे हैं उन्हें कुछ पता ही नहीं ।  कुश्ती की लड़ाई अलग है। हमारे साथ 7 पहलवान और भी बैठे थे । उनका नाम नहीं लिया। अंतिम पहलवान की 4 बातों का भी जवाब दूंगा लेकिन अभी एशियन गेम्स की तैयारी में व्यस्त हूं । खाप पंचायतों ने जो फैसला लिया था, उस पर आज भी अडिग हूं । जिस बृजभूषण को ये लोग ठीक बता रहे हैं, उसी के बनाए नियम हैं जिस कारण ये अब विरोध में खड़े हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static