नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी नजरबंद, पलवल महापंचायत में जाने से रोका
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 01:43 PM (IST)
फरीदाबाद : फरीदाबाद में नूंह हिंसा के आरोपी और गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया है। रविवार को वे पलवल में निर्धारित एक महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें घर से निकलने नहीं दिया।
यह महापंचायत पलवल जिले में नाबालिग हिंदू लड़की के कथित जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हालांकि पुलिस 5 लोगों समेत मौलवी को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन इस मामले में शामिल अन्य लोगों पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है।
क्या है मामला?
लड़की के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 25 सितंबर को लड़की को कथित तौर पर एक युवक मस्जिद में ले गया। परिवार के अनुसार मस्जिद में दो महिलाएं और मौलवी पहले से मौजूद थे और लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। परिजनों के शोर मचाने पर मामला सामने आया।
बिट्टू बजरंगी पहले भी रहा चर्चा में
31 जुलाई 2023 को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में भी बिट्टू बजरंगी का नाम प्रमुख रूप से आया था। उस समय उनके खिलाफ कई धाराओं में 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 IPC व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, पुलिस ने बिट्टू बजरंगी पर कड़ी निगरानी रखते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने से मना किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)