बजरंग पूनिया और रवि कुमार ने कटाया टोक्यो ओलंपिक का टिकट
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 06:42 PM (IST)

डेस्क: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) और रवि कुमार दहिया (57 किग्रा)ने 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट कटवा लिया है। नुर सुल्तान में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के क्वार्टफाइनल में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वि को मात देते हुए दोनों ही पहलवानों ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि दोनों पहलवानों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अब भारत के यह दोनों पहलवान कांस्य पदक के लिए शुक्रवार को मैट पर उतरेंगे।
इसके साथ ही भारत के तीन पहलवान टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। बुधवार 18 सितंबर को विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल के साथ ही पहला ओलंपिक कोटा हासिल किया था। आज सुबह बजरंग पूनिया ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने लगातार तीन मुकाबले जीते। पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में पॉलैंड के पांचवें वरीय क्रिस्टोफ बाइन्कोस्की को एकतरफा मुकाबले में 9-2 से रौंदते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में स्लोवेनिया के डेविड हबट को पटका।
इसके बाद क्वार्टरफाइनल में भी विदेशी पहलवान को रौंदते हुए बजरंग ने न सिर्क ओलंपिक कोटा हासिल किया, बल्कि गोल्ड मेडल के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया। मगर सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबकोव से उन्हें कड़ी टक्कर मिली। मुकाबला वैसे तो 9-9 पॉइंट्स पर छूटा, लेकिन कांटे के इस मुकाबले में तकनीकी आधार पर स्थानीय पहलवान दौलत को विजेता घोषित किया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
हरियाणा में एक बार फिर 6.36 लाख परिवार हुए गरीबी रेखा से बाहर, इस जिले में सबसे ज्यादा कटे BPL कार्ड
