''देरी से आया, लेकिन अच्छा आया'', किसानों के हक में जगदीप धनखड़ के बयान पर बोले बजरंग पूनिया
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 01:52 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक): देशभर के किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके हैं। कल यानी 6 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा की सीमाओं से किसान दिल्ली की ओर पैदल कूच करेंगे, तो उत्तर प्रदेश के किसान पहले ही दिल्ली कूच कर चुके हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश-दिल्ली की सीमाओं पर रोका जा रहा है।
बजरंग पूनिया ने सरकार पर बोला जुबानी हमला
इस पर किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने सरकार पर जुबानी हमला बोल दिया है। बजरंग पूनिया ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के किसानों के साथ हरियाणा सरकार किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है। पिछली बार जब किसान दिल्ली आ रहे थे, तब युवा किसान की भी गोली लगने से हुई मौत थीं। उसके साथ किसानों के रास्तों में कीलें लगा दी गई। इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सरकार से किसानों की मांगें मानने के बयान पर बोलते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जागे, लेकिन देर से जागे।
योगेश्वर दत्त टीआरपी में बने रहने के लिए दे रहे ऐसे बयानः पूनिया
साथ में उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद विपक्ष के नेताओं को संभल जाने से उत्तर प्रदेश सरकार रोक रही है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संभल जाने पर हुए विवाद पर बजरंग पूनिया ने कहा कि देश के नेता प्रतिपक्ष को संभल जाने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। उनका रोकना सरकारी नाकामी दिखा रहा है। इसके साथ उन्होंने योगेश्वर दत्त पर हमला करते हुए कहा कि योगेश्वर दत्त टीआरपी और सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। हम राजनीति अपने दम पर करेंगे, योगेश्वर दत्त कोई अलग से मेडल लेकर नहीं आए। छह-सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर एफआईआर करवा रखी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)