जुलाना में बैंक की बड़ी लापरवाही, बिना जांच दूसरी महिला को जारी हुई पासबुक, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 03:59 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा) : कस्बे के एसबीआई बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बैंक के कर्मचारी ने बिना कागजात की जांच किए एक ही अकाउंट नंबर की दुसरी महिला को पासबुक जारी कर दी। महिला ने खाते से 54 हजार रूपये भी निकाल लिए। बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव की महिला ने इसकी शिकायत जुलाना पुलिस, सीएम विंडो और बैंक की हेड ब्रांच को इसकी शिकायत दी है। बुढ़ा खेड़ा गांव निवासी महिला संतोष ने बताया कि उसका किलाजफरगढ़ के एसबीआई बैंक में खाता है। जुलाना बैंक के कर्मचारी ने उसके बैंक खाते की पासबुक गांव की ही दुसरी महिला को जारी कर दी। जिस महिला को पासबुक जारी की उसने बैंक से 54 हजार रूपये निकाल लिए। उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान पास हुआ था। जिसकी पहली किस्त 45 हजार खाते में आई थी। 9 हजार रूपये की राशि उसके खाते में पहले पड़ी हुई थी। आरोपी महिला ने उसके खाते से सारी राशि निकलवा ली।
दोनों बैंक के कर्मचारियों पर फ्रॉड के लगाए आरोप
संतोष ने आरोप लगाया कि दोनों बैंक के कर्मचारियों ने फ्रॉड किया है। जुलाना शाखा के कर्मचारी ने बिना कागजात की जांच किए उसकी पास बुक किसी दुसरी महिला को दे दी और किलाजफरगढ़ ब्रांच के कर्मचारियों ने बिना फोटो का मिलान किए उसके खाते से राशि निकाल कर महिला को दी।
जिस दिन पासबुक जारी हुई, उसी दिन निकाले खाते निकाली राशि
बैंक कर्मचारी ने 7 अप्रैल को फ्राॅड पास बुक जारी की उसी दिन उसके खाते में आई प्रधानमंत्री आवास योजना की 45 हजार रूपये की राशि निकाल ली जाती है। उसके दो माह बाद उसके खाते से 9 हजार रूपये निकाल लिए जाते हैं।
मामले की जांच की जा रही हैः थाना प्रभारी
किलाजफरगढ़ के ब्रांच मैनेजर अरूण मोर ने कहा कि आज छुट्टी पर हुं। सोमवार को बैंक जाकर चैक करेंगे कि कैशियर ने बिना जांच किए किसी दुसरी महिला के खाते से राशि निकालकर कैसे दे दी। वहीं, थाना प्रभारी रविंद्र ने कहा कि बुढ़ा खेड़ा की महिला ने शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)