HoneyTrap- Facebook से दोस्ती कर कथित AirHostess, Pilot, SDM और Advocate ने बैंकिंग अधिकारी को फंसाया

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 11:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बैंकिंग अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाकर करीब चार साल तक ब्लैकमेल करने और साढ़े 6 करोड़ रुपए ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम कथित एयरहोस्टेस ने दिया जिसने फेसबुक के जरिए बैंकिंग अधिकारी से दोस्ती की। आरोप है कि प्लान के तहत मामले में कथित एसडीएम (पिता), पायलट (भाई) और वकील (मां) ने एक सिंडिकेट बनाकर इमोशनल, मेंटली, सोशल तरीके से दबाव बनाकर अलग-अलग समय में यह रकम ट्रांसफर कराई। हालात यह हो गए कि बैंकिंग अधिकारी इस दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गए और उन्हें आत्महत्या तक करने के ख्याल आने लगे। जब इस हनीट्रैप में फंसे होने की जानकारी बैंकिंग अधिकारी और उनके बेटे को लगी तो उन्होंने पीड़ित का हौंसला बढ़ाया और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सेक्टर-53 थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 316(2), 351(2), 356(2), 61 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस को दी शिकायत में एक बैंकिंग अधिकारी ने बताया कि साल 2020 में उनकी पहचान फेसबुक के जरिए मेघालय की रहने वाली किम उर्फ प्रियंका संगमा से हुई थी। उसने स्वयं को अमीरात एयरवेज में बतौर एयरहोस्टेज कार्यरत बताया था। उनकी बात होने लगी और उसने अपना व्हाट्सएप नंबर शेयर कर उसे फोटाे भेजनी शुरू कर दी और उससे भी फोटो की मांग की। कई बार अलग-अलग फोटो भेजने के बाद उसने अपनी मां लीना सगमा (वकील) के साथ मिलकर पीड़ित से अश्लील चैट करनी शुरू कर दी। उसे कुछ सेमी न्यूड फोटो भी भेजी। साल 2021 में किम ने उसे उसकी चैट के स्क्रीन शॉट भेजने शुरू कर दिए। किम ने उसकी भी कई एआई के जरिए आपत्तिजनक फोटो बनाकर भेजी। इस पर उसने स्क्रीन शॉट भेजने और आपत्तिजनक फोटो भेजने का विरोध किया और उनका नंबर ब्लॉक करते हुए उसे दोबारा बात न करने के लिए कहा। आरोप है कि इसके बाद एक अन्य नंबर से किम ने उसकी एडिटिड फोटो भेजी और उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे रुपयों की मांग की। इस पर उसने किम द्वारा दिए गए उसके भाई यंकी सगमा (पायलट) के बैंक खाते में ट्रांसफर कराए। यह रकम 2 मई 2021 को ट्रांसफर की गई थी।

 

इसके बाद से उसे लगातार ब्लैकमेल किया जाने लगा। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त 2021 को जब वह अपने गृह प्रवेश कार्यक्रम में व्यस्त थे तो किम ने उसे फोन कर बताया कि उसके पिता जाेकि शिलांग में एसडीएम हैं उन्हें पूरी बात बता रही है। ऐसा करने से उन्होंने किम को मना किया, लेकिन किम ने उन्हें फोन दे दिया जिसके बाद कथित एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी बेटी ने जो गलती की है वह इस गलती का सुधार करेंगे और उसे ब्लैकमेल कर ट्रांसफर कराई गई रकम को जल्द ही वापस कर देंगे। इस पर उन्हें थोड़ी राहत मिली, लेकिन जब कई दिनों तक रुपए वापस नहीं आए तो उन्होंने किम को फोन किया जिसके बाद उन्होंने एक कहानी बनानी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि उनका बेटा यंकी सगमा पायलट का कोर्स कर रहा है। ऐसे में उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि इस वक्त वह उनकी मदद करें और उन्हें कुछ रुपए और ट्रांसफर करें ताकि यंकी की पायलट बन जाए और जब वह नौकरी लगेगा तो उनके सभी रुपए वापस कर दिए जाएंगे। उन्हें इमोशनल कर आरोपियों ने उनसे रुपए ट्रांसफर कराए। कुछ समय बीतने के बाद जब उन्हाेंने अपने रुपए वापस मांगे तो किम ने अपनी मां लीना सगमा से बात कराई जिसने स्वयं को मेघालय कोर्ट में वकील बताया।

 

उन्होंने कहा कि उन्हें रुपए वापस करने में समय लगेगा और वह चाहते हैं कि वह कोई कारोबार करें ताकि उस कारोबार से होने वाली आय से वह पीड़ित के सभी रुपए वापस कर सकें। इस पर उन्हें इमोशनल करके शराब का ठेका खोलने के नाम पर करीब 32 लाख 38 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। यह रुपए ट्रांसफर कराने के लिए उन्होंने उनकी आपत्तिजनक वीडियो और चैट के स्क्रीनशॉट भेजे और उन्हें ब्लैकमेल करते हुए कहा कि यह फोटो-वीडियो वह सोशल मीडिया पर डालकर उन्हें बदनाम कर देंगे। उन्होंने बताया कि बाद में उन्होंने दिसंबर 2022 में एक नई कहानी बनाई कि उनके एसडीएम पिता की मृत्यु हो गई है। उन्होंने एक पारिवारिक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जिसमें उन्हें जोड़ लिया और इसमें भी उन्हें लगातार इमोशनल करते रहे।

 

साल 2022 और 2023 में उन्होंने एक नई कहानी बनाई कि किम की शादी वह मेघालय डिप्टी सीएम की सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी करण वर्मा से कर रहे हैं। उससे शादी के बाद उनके सभी रुपए वापस कर दिए जाएंगे। इसके लिए करण वर्मा ने लोन के लिए आवेदन भी किया है। करीब 3 करोड़ रुपए के इस लोन को लेने में उन्हें परेशानी हो रही है। अगर ऐसा न हो पाया तो वह अपनी गोवा की 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को बेच देंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहानी बनाई कि कुछ ही समय में उनके पिता की लाइफ इंशोरेंस कर भी क्लेम की राशि भी आ जाएगी तो भी वह रुपए वापस कर देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। बाद में उन्होंने कहा कि उनकी शिलांग में प्रॉपर्टी है जो उसे बेचकर वह दुबई जाएंगे। इसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने उसे भेजी। 

 

उन्होंने पुलिस को बताया कि इसी दौरान उन्होंने बताया कि किम गर्भवती है और यंकी भी अपनी जॉब बदलना चाहता है। यंकी भी पायलट कोर्स पूरा करने के बाद कतर एयरवेज में लगा था जिसके बाद वह थाई एयरवेज में चला गया अब वह ब्रेक लेकर भारत में रहना चाहता है और परिवार के साथ समय बिताना चाहता है। वहीं, किम ने यह भी कहानी बनाई कि उसकी मां लीना को कैंसर है जिसका इलाज कराने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना है। उसके इलाज के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत है। आरोप है कि इस दोरान भी उन्होंने दबाव देकर करोड़ों रुपए ट्रांसफर करा लिए। वहीं, किम ने बताया कि वह अपने बच्चे की डिलीवरी के लिए गुड़गांव के पारस अस्पताल में आ रही है। यहां उसने प्री मेच्योर बेबी (7 माह) का होने की बात कही और अपने और बच्चे के इलाज के लिए करोड़ाें रुपए ट्रांसफर करा लिए। वहीं, यंकी के पेट में ब्लड निकलने की बात कहकर उसके ऑपरेशन के नाम पर भी करोड़ों रुपए ट्रांसफर कराए। कुछ समय बाद उन्होंने उनके रुपए वापस करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि किम व उसकी कथित फैमिली ने उनसे करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए ठग लिए। जब किम और उसकी फैमिली ने उनसे और रुपए देने का दबाव बनाया तो उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया। इस पर उन्होंने दबाव बनाने के लिए बैंकिंग अधिकारी के बेटे और पत्नी से संपर्क किया और उन्हें पीड़ित की आपत्तिजनक फोटो भेजी। इसके बाद पीड़ित ने अपनी पत्नी व बेटे को आपबीती बताई और इस मामले में हिम्मत जुटाकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static