हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में उगाई गई प्रतिबंधित अफीम, जानिए कितने साल की सज़ा का है प्रावधान

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 02:37 PM (IST)

रोहतक : हरियाणा के रोहतक स्थित दादा लखमीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (SUPVA) में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है। जिससे यूनिवर्सिटी सवालों के घेरे में आ गई है। यूनिवर्सिटी में 100 से अधिक अफीम के पौधे मिले हैं। पौधों को इस तरह फूलों के बीच उगाया गया है ताकि किसी को पता ना चले। जिस जगह में अफीम उगाई गई है, वहां यूनिवर्सिटी के बड़े अधिकारियों के ऑफिस हैं। 

बुधवार को यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत की तो यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया। फिलहाल इस मामले में 5 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। बता दें कि हरियाणा में अफीम की खेती पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। अगर इस मामले में कोई पाया जाता है तो 20 वर्ष तक की सज़ा का प्रावधान है।

DLCSUPVA - Dada Lakhmi Chand State University of Performing and Visual  Arts, Rohtak

कमेटी गठित कर जांच की जा रही है- रजिस्ट्रार

इस मामले में यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार गुंजन मलिक ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस में अफीम के पौधे उगाने की शिकायत मिली थी। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए 5 सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static