सावधान: डेरा सच्चा सौदा का फर्जी लैटर हो रहा वायरल, चुनावों से पहले बड़ी साजिश की है कोशिश

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 06:25 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में निकाय चुनावों की वोटिंग को लेकर कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में एक ओर जहां प्रशासन अलर्ट मोड पर है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसा ही एक संदेश इस समय सोशल मीडिया वायरल भी हो रहा है जिसमें डेरा सच्चा सौदा के फर्जी लैटर का इस्तेमाल किया जा रहा है और एक पार्टी को वोट करने की अपील इस लैटर में की गई है।

PunjabKesari

हालांकि, अब डेरा सच्चा सौदा ने इसको लेकर संज्ञान लिया है और एक ट्वीट के जरिए कहा है कि सतगुरु जी की प्यारी साध संगत जी, आज डेरा सच्चा सौदा के फ़र्ज़ी letter head पर एक झूठा message viral हो रहा है। आप सब ने एकता रखते हुए अपने-अपने ज़िम्मेवारों से सलाह करके एकजुटता का परिचय देना है। दरअसल, हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव काफी अहम है क्योंकि इसका सीधा असर पंचायत औऱ विधानसभा चुनावों में पड़ेगा। ऐसे में डेरे का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल ना हो इसको लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static