फर्जी वीडियो से सावधान : राजनेताओं के नाम पर फैलाया जा रहा डिजिटल धोखाधड़ी का जाल, ऐसे करें बचाव
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 05:24 PM (IST)
जींद(अमनदीप पिलानिया): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक भ्रामक व फर्जी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नाम और चेहरे का दुरुपयोग करते हुए निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया जा रहा है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जीन्द श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. ने आमजन को सतर्क करते हुए कहा कि इस प्रकार की वीडियो पूरी तरह से डिजिटल रूप से एडिट/मैनिपुलेट किया हुआ है तथा इसका वास्तविकता से कोई भी संबंध नहीं है।
वित्त मंत्री द्वारा इस प्रकार की किसी भी योजना, ऐप या निवेश प्लेटफॉर्म को न तो प्रचारित किया गया है और न ही समर्थन दिया गया है। ऐसे फर्जी वीडियो व लिंक का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को लालच देकर साइबर ठगी का शिकार बनाना है। पुलिस ने इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हुए साइबर विशेषज्ञों की मदद से निगरानी बढ़ा दी है।
जीन्द पुलिस आमजन से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे “गारंटीड मुनाफे” वाले वीडियो, लिंक या मैसेज पर विश्वास न करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी बैंक/ओटीपी/पर्सनल जानकारी साझा करें।
इस प्रकार का कोई भी संदिग्ध वीडियो या मैसेज मिलने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं या नजदीकी पुलिस थाना/साइबर सेल से संपर्क करें। जीन्द पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए पूर्णतः सतर्क है और इस प्रकार की साइबर ठगी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता की जागरूकता ही साइबर अपराध के विरुद्ध सबसे बड़ा हथियार है।