भारतीय किसान यूनियन की सरकार को चेतावनी,  किसानों को जल्द रिहा नहीं किया तो देंगे गिरफ्तारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 01:53 PM (IST)

करनालः घरौंडा में  आयोजित भारतीय किसान यूनियन की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष धनेतर सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि आंदोलनकारी किसानों को जल्द रिहा नहीं किया गया तो वह 11 मार्च को जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे और गिरफ्तारियां देंगे। 14 मार्च के दिल्ली कूच को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष धनेतर सिंह राणा ने की। 

इस बैठक में प्रदेश संरक्षक प्रदेश शिक्षक प्रेमचंद शाहपुर, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन, जिला महासचिव सुरेंद्र बेनीवाल प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान ने प्रमुख तौर पर किसानों को संबोधित किया। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन में जा रहे दर्जन भर किसानों पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाला गया। जबकि इन किसानों ने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है। 

सरकार कानून का दुरुपयोग करके आंदोलन को दबाना चाहते है, लेकिन किसान दबने वाले नहीं है। लखीमपुर खीरी के दोषियों को कड़ी सजा मिले सहित तमाम मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इस अवसर पर विनोद राणा, रमेश कुमार, कुलदीप राणा, संदीप राणा, सुनील राणा, ईशम सिंह राणा, शुभम राणा, अरुण लाठर सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static