हरियाणा के अंशुल कंबोज भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल, झूम उठा पूरा परिवार
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 08:42 PM (IST)

करनाल : भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच से पहले करनाल के रहने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 2 टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। गेंदबाज अर्शदीप के चोटिल होने के बाद बदलाव करते हुए अंशुल को टीम में जगह दी है। इससे परिवार और शहर में खुशी का माहौल है। परिजनों ने ढोल-नकाड़ों पर नाच कर जश्न मनाया। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने अंशुल को बधाई दी।
अंशुल कम्बोज के कोच और परिजनों ने कहा कि इस ग्राउंड पर 11 साल की उम्र में उसने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी, रोजाना घंटों पसीना बहाया। आज उसका सपना साकार हो गया। कोच ने बताया कि चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाएगा। उम्मीद है कि इसमें टीम इंडिया की जीत होगी। परिवार में खुशी का माहौल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)