UPSC Exam में हरियाणवियों का जलवा, भिवानी के भावेश ने 46 वीं तो पानीपत के जसवंत ने हांसिल की 115वीं रैंक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 05:29 PM (IST)

भिवानी/ पानीपत(सचिन शर्मा/ अशोक भारद्वाज): संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज, यानी 16 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिया है। इस बार यूपीएएसी की परीक्षा में हिरयाणवियों ने झंडे गाड़े हैं। पानीपत जिले के गांव सिंग निवासी जसवंत मलिक ने यूपीएससी की परीक्षा में 115वीं रैंक प्राप्त पानीपत व प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

बता दें कि जसवंत मलिक का इससे पहले 2023 में HCS के पद पर चयन हुआ था। अब उन्होंने संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 115वीं रैंक प्राप्त की है। इसके बाद उनका IAS या IPS बनना लगभग तय है।

भिवानी के भावेश हांसिल की 46वीं रैंक

इसके अलावा भिवानी जिला निवासी भावेश ख्यालिया ने UPSC की परीक्षा में 46वीं रैंक हासिल की है। भावेश तोशाम के झांवरी गांव के निवासी हैं। हालांकि वर्तमान समय में उनका परिवार हिसार जिले में रहता है। भावेश की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। लोगों द्वारा उन्हें बधाइंया दी जा रही हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static