Haryana: भव्य बिश्नोई और परी की शादी की रस्में हुई शुरू, चिट्ठी लेकर घर पहुंचा परी का परिवार
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 10:53 AM (IST)

हिसार : हरियाणा के आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की शादी आईएएस परी बिश्नोई के साथ होने वाली है। इनकी शादी 22 दिसंबर को होगी। जिसके लिए शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई है। भव्य के घर उनकी होने वाली दुल्हन के परिवार वाले चिट्ठी (डोरा) लेकर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई ने बेटे आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई तथा चैतन्य बिश्नोई की शादी को लेकर 26 दिसंबर को होने वाले समारोह के लिए तीन लाख लोगों को कार्ड तथा पीले चावल देकर न्योता दिया है। दोनों बेटों की शादी के लिए आदमपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीति भोज कार्यक्रम भोज रखा गया है। कुलदीप बिश्नोई राजस्थान चुनाव से लौटने के बाद दोनों बेटों की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं।

एक हफ्ते पहले ही चढ़ जाएगी कढ़ाई
आदमपुर में अनाज मंडी के सभी शेड बुक किए गए हैं। मेहमानों की आव भगत के लिए सात दिन पहले ही कढ़ाई चढ़ जाएगी। बिश्नोई समाज की पसंद कढ़ी, हलवा, लड्डू, जलेबी, चावल, छोले, मटर पनीर सहित अन्य तरह के सभी पकवान बनाए जाएंगे। करीब 2 हजार से अधिक कारीगर खाना बनाने के लिए लगाए जाएंगे। समारोह में VIP लोगों के लिए अलग से निमंत्रण दिए जाएंगे।

परी के साथ हो रही भव्य की शादी
भव्य बिश्नोई की शादी आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई के साथ हो रही है। साल 2020 बैच की सिक्किम कैडर की आईएएस परी बिश्नोई जल्द हरियाणा कैडर में शामिल हो जाएंगी।
वहीं भव्य के छोटे भाई क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई की शादी हिमाचल की रहने वाली सृष्टि के साथ होगी। कुलदीप बिश्नोई दोनों बेटों की शादी में पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को न्योता दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन लाख कार्ड छपवाए हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)