Haryana: भव्य बिश्नोई और परी की शादी की रस्में हुई शुरू, चिट्‌ठी लेकर घर पहुंचा परी का परिवार

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 10:53 AM (IST)

हिसार : हरियाणा के आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की शादी आईएएस परी बिश्नोई के साथ होने वाली है। इनकी शादी 22 दिसंबर को होगी। जिसके लिए शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई है। भव्य के घर उनकी होने वाली दुल्हन के परिवार वाले चिट्ठी (डोरा) लेकर पहुंचे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई ने बेटे आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई तथा चैतन्य बिश्नोई की शादी को लेकर 26 दिसंबर को होने वाले समारोह के लिए तीन लाख लोगों को कार्ड तथा पीले चावल देकर न्योता दिया है। दोनों बेटों की शादी के लिए आदमपुर में आशीर्वाद समारोह एवं प्रीति भोज कार्यक्रम भोज रखा गया है। कुलदीप बिश्नोई राजस्थान चुनाव से लौटने के बाद दोनों बेटों की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। 

PunjabKesari

एक हफ्ते पहले ही चढ़ जाएगी कढ़ाई 

आदमपुर में अनाज मंडी के सभी शेड बुक किए गए हैं। मेहमानों की आव भगत के लिए सात दिन पहले ही कढ़ाई चढ़ जाएगी। बिश्नोई समाज की पसंद कढ़ी, हलवा, लड्डू, जलेबी, चावल, छोले, मटर पनीर सहित अन्य तरह के सभी पकवान बनाए जाएंगे। करीब 2 हजार से अधिक कारीगर खाना बनाने के लिए लगाए जाएंगे। समारोह में VIP लोगों के लिए अलग से निमंत्रण दिए जाएंगे।

PunjabKesari

परी के साथ हो रही भव्य की शादी 


भव्य बिश्नोई की शादी आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई के साथ हो रही है। साल 2020 बैच की सिक्किम कैडर की आईएएस परी बिश्नोई जल्द हरियाणा कैडर में शामिल हो जाएंगी।

PunjabKesari

वहीं भव्य के छोटे भाई क्रिकेटर चैतन्य बिश्नोई की शादी हिमाचल की रहने वाली सृष्टि के साथ होगी। कुलदीप बिश्नोई दोनों बेटों की शादी में पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को न्योता दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सभी 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन लाख कार्ड छपवाए हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static