Bhiwani: शादी में गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, बारातियों से हुआ था झगड़ा
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 06:01 PM (IST)
भिवानी : भिवानी जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने जान ले ली। मारपीट में गंभीर रूप से घायल रोहित को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पीजीआई में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव हुमायूंपुर निवासी रोहित अपने दोस्त के साथ गांव रेवाड़ी खेड़ा में आई बारात में शामिल होने पहुंचा था। समारोह के दौरान बैंडबाजा बज रहा था और बाराती नाच रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर रोहित का कुछ बारातियों के साथ विवाद हो गया। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई और आरोपियों ने रोहित पर बेरहमी से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बारातियों से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, विवाद कैसे शुरू हुआ और मारपीट में कौन-कौन शामिल था, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव का माहौल बना हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)