Bhiwani: विंग कमांडर व्योमिका सिंह के ससुराल में जश्न, ग्रामीण बोले: ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता से सीना हुआ चौड़ा
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 03:11 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरा देश गदगद है। इसमें भिवानी के वीर सैनिकों के गांव बापोड़ा की खुशी कुछ खास है, क्योंकि अभियान की सफलता का किस्सा देश-दुनिया को जिस विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सुनाया, वह बापोड़ा की बहू हैं। गांव बापोड़ा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गांव में खुशी मनाई। व्योमिका के परिवार व आसपास के लोगों ने कहा कि हमें खुशी है कि वो हमारे गांव की बहू है।
बापोड़ा के ग्रामीण सतपाल सिंह तंवर, अशोक कुमार, रामधन ने बताया कि वायु सेना में विंग कमांडर व्योमिका सिंह गांव की बहू हैं। उनके पति दिनेश संभ्रवाल भी विंग कमांडर हैं। ससुर प्रेम सिंह का पूरा परिवार अब भी गांव में ही रह रहा है। व्योमिका फिलहाल पति के साथ गुरुग्राम में रह रही हैं।
पाकिस्तान पर किए हमले से मिली शांति
उन्होनें कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु सेना ने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा है। यह देश के लिए गौरव की बात है। जिस तरह आतंकवादियों की कायराना हरकत से पूरा देश गुस्से और दुख से जूझ रहा था, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हर देशवासी के दिल में सुलग रही बदले की भावना थोड़ी शांति मिली है। विंग कमांडर व्योमिका ने जब ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी मीडिया को सुनाई तो बापोड़ा का हर नागरिक गौरव से भर उठा।
लखनऊ में हुआ था व्योमिका का जन्म
बता दें कि व्योमिका सिंह भिवानी जिले के बापौड़ा गांव की बहू हैं। व्योमिका सिंह का जन्म लखनऊ में हुआ है। व्योमिका के पति ग्रुप कैप्टन दिनेश सभ्रवाल भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं और उनके ससुर प्रेम सभ्रवाल, जोकि सेवानिवृत्त डीईटीसी अधिकारी हैं। बापोडा गांव से ही जनरल वीके सिंह भी हुए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)